चंद्रपुर में 28 हजार 683 व गड़चिरोली में 15 हजार 96 विद्यार्थी देंगे एग्जाम   

28 thousand 683 students will appear in Chandrapur and 15 thousand 96 students in Gadchiroli
चंद्रपुर में 28 हजार 683 व गड़चिरोली में 15 हजार 96 विद्यार्थी देंगे एग्जाम   
10 वीं बोर्ड चंद्रपुर में 28 हजार 683 व गड़चिरोली में 15 हजार 96 विद्यार्थी देंगे एग्जाम   

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर गड़चिरोली।  दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार  चंद्रपुर में 28 हजार 683 व गड़चिरोली में 15 हजार 96 विद्यार्थी  एग्जाम देने जा रहे हैं। चंद्रपुर जिले में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है।  इस वर्ष जिले में 125 केंद्रों से कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 हजार 683 विद्यार्थी देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने उड़नदस्ते गठित किए है, जिसमें शिक्षाधिकारी के उड़नदस्ते, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, प्रादेशिक विद्याप्राधिकरण उपसंचालक, राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, साथ ही जिला परिषद के अधिकारी/कर्मचारी का समावेश है।  

 गड़चिरोली. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक मंडल की ओर से ली जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा गुरुवार, 2 मार्च से आरंभ होने जा रही है। इस परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए विभिन्न प्रकार के उड़नदस्ते गठित किये गये हंै। जिलेभर में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। जिनमें 2 केंद्र संवेदनशील होकर 10 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये है। 

इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 96 विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की परीक्षा देंगे। यहां बता दें कि, वर्तमान में  कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं जारी है। इस परीक्षा को भी नकलमुक्त बनाने जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने कुल 4 उड़नदस्तों को गठित किया है। इसके अलावा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का उड़नदस्ता भी गठित किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।   
 

Created On :   2 March 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story