चार की क्षमता वाले ऑटो में बैठाया 22 सवारी, शहर में ही नियमों को धता बता रहे आटो चालक

22 passengers seated in an auto with a capacity of four, auto drivers are defying the rules in the city itself
चार की क्षमता वाले ऑटो में बैठाया 22 सवारी, शहर में ही नियमों को धता बता रहे आटो चालक
शहडोल चार की क्षमता वाले ऑटो में बैठाया 22 सवारी, शहर में ही नियमों को धता बता रहे आटो चालक

डिजिटल डेस्क, शहडोल। यह तस्वीर संभागीय मुख्यालय में डीआईजी कार्यालय और महिला थाना के सामने की है। स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ऑटो में सवारियों को किस प्रकार ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा है। जिस ऑटो की क्षमता 3-4 सवारियों को बैठाने की होती है, उसमें देखते ही देखते चालक ने 20-22 महिला पुरुषों को बैठा लिया गया। यही नहीं पीछे की ओर का पर्दा लगाकर आटो शहर की ओर ले गया। ऐसे नजारे एक दिन के नहीं, बल्कि हर रोज सभी सडक़ों पर देखने को मिल जाएंगे। जब नियम अधिकारियों की नाक के नीचे ही तोड़े जा रहे हों तो दूर दराज और ग्रामीण इलाकों में क्या स्थिति होगी समझा जा सकता है। हर सुबह गांवों की ओर से आने वाले ऑटो व अन्य सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को भरकर लाया जाता है। इसके बाद शाम के समय इसी प्रकार ओवर लोड वाहन गांव की ओर लौटते हैं। कई बार हादसों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।

Created On :   12 Dec 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story