राष्ट्रीय: दमोह कांड के बाद भोपाल में फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई तेज, चार क्लीनिक सील

भोपाल, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी में सात मरीजों की मौत के बाद प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चार क्लीनिक को सील कर दिया है।
सील किए गए क्लीनिक में होशंगाबाद रोड स्थित तथास्तु डेंटल क्लिनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी का स्किन स्माइल क्लिनिक, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लिनिक और ई-4 क्षेत्र का एस्थेटिक वर्ल्ड शामिल हैं। विशेष रूप से स्किन क्लीनिकों से बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई दमोह की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "जिनके पास चिकित्सकीय डिग्री नहीं है और वे क्लीनिक चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
डॉ. तिवारी ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि न केवल डॉक्टरों की डिग्री की जांच की जाएगी, बल्कि अस्पतालों में कार्यरत पूरे स्टाफ की योग्यता की भी जांच होगी।
बता दें कि बीते दिनों दमोह में संचालित मिशन अस्पताल में दो महीने में सात हृदय रोगियों की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में रविवार की देर रात चिकित्सक की डिग्री फर्जी होने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। वहीं, सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जांच के लिए दमोह पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि चिकित्सक नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उनकी डिग्री फर्जी होने को लेकर दर्ज किया गया है। दमोह के मिशन अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर पर नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम ने कई रोगियों के ऑपरेशन किए थे। इनमें से सात की मौत होने का दावा किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 5:23 PM IST