दुधारू गाय के वितरण में 20 लाख की धांधली

20 lakh rigged in distribution of milch cow
दुधारू गाय के वितरण में 20 लाख की धांधली
आरोप दुधारू गाय के वितरण में 20 लाख की धांधली

डिजिटल डेस्क, भामरागढ़(गड़चिरोली)। केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत भामरागढ़ तहसील के आदिवासी लाभार्थियों को दुधारू गाय वितरण अंतर्गत पात्र आदिवासी के बैंक खाते में पैसे जमा हुए। किंतु संबंधित ठेकेदार ने आदिवासी के अंगूठे के निशान लेकर अधिकारी की मदद से 20 लाख रुपए की हेराफेरी करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में विस्तृत जांच कर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रकाश गेडाम ने मुख्यमंत्री से की है। केंद्रवर्ती निधि से सीधा लाभ हस्तांतरण योजना के माध्यम से तहसील के कुक्कामेटा व अन्य गांवों के 20 आदिवासी लाभार्थियों को व्यवसाय के लिए दुधारू गाय वितरण योजना अंतर्गत गाय खरीदी करने के लिए केंद्र की ओर से 1 लाख के तहत 20 लाख की निधि मंजूर की गई। किंतु प्रत्यक्ष में लाभार्थियों को उनका लाभ न देते हुए उनके खाते से पैसे संबंधित ठेकेदार ने लाभार्थियों के अंगूठे के निशान लेकर आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न 3 खातों में ट्रान्सफर किए। इस मामले में भामरागढ़ आदिवासी प्रकल्प अधिकारी ने भी कोई जांच नहीं की। जिससे संबंधित ठेकेदार ने मिलीभगत कर आदिवासी के 20 लाख रुपए हड़पे, जिससे संपूर्ण भ्रष्टाचार की विस्तृत जांच कर आदिवासी आदिवासी प्रकल्प भामरागढ़ के अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई कर संबंधित आदिवासियों की निधि वापिस करने की मांग प्रकाश गेडाम ने जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में की है। राज्यपाल का गोद लिए तहसील होने वाले भामरागढ़ तहसील में इससे पूर्व भी मनरेगा घोटाला उजागर हुआ था। आदिवासी लोगों के भोलेपन व अज्ञानता का लाभ उठाकर अधिकारी व ठेकेदार ठगी कर रहे है। जिससे राज्यपाल गड़चिरोली समेत आदिवासी उपाययोजना क्षेत्र का विकास निधि खर्च का हर 3 माह में जायजा लेने की मांग भी गेडाम ने की है। 

Created On :   26 April 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story