ग्राम बिरसिंहपुर में 135वां बसंतोत्सव कार्यक्रम होगा आयोजित

135th Basantotsav program will be organized in village Birsinghpur
ग्राम बिरसिंहपुर में 135वां बसंतोत्सव कार्यक्रम होगा आयोजित
पवई ग्राम बिरसिंहपुर में 135वां बसंतोत्सव कार्यक्रम होगा आयोजित

 डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। भगवान श्री सर्वेश्वर नाथ जी महादेव की पावन भूमि व सन्निधि में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित श्री शिव कथा एवं रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें शिव कथा 21 जनवरी 2023 की बैठकी एवं 27 जनवरी 2023 तक चलेगी। शिव कथा होने का समय दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक होगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान कुलदीप म्यूजिकल गु्रप के द्वारा कुलदीप रामलीला मंडल चित्रकूट धाम की शानदार प्रस्तुति दिनांक 23 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी। रामलीला का समय रात्रि ०7:30 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। आयोजनकर्ता श्री सर्वेश्वर नाथ महादेव जी मंदिर ग्राम बिरसिंहपुर तहसील पवई परिसर ट्रस्ट के अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह परिहार एवं समस्त ग्रामवासी बिरसिंहपुर के प्रयासों से होगा। आचार्य पंडित सचिन शास्त्री वृन्दावन धाम के द्वारा कथा का श्रवण कराया जाएगा। श्री परिहार बड़े राजा द्वारा सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है। 

Created On :   25 Jan 2023 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story