प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020: दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, केन्द्रीय कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन, केन्द्रीय कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
  • अभ्यर्थियों ने 4 प्रमुख मांगें उठाईं, जिनमें नियुक्ति आदेश जारी करने और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन शामिल है।
  • महिला अभ्यर्थियों ने अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन में भाग लिया और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को लेकर मामला दो साल से उलझा हुआ है। इसी को लेकर शिक्षक वर्ग 3 के अभ्यार्थियांे ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी दिया। 55 जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर जंतर मंतर पहुंचे। मध्य प्रदेश से महिला अभ्यर्थी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जंतर मंतर पर पहंुची। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया।

बता दें कि 3 घंटे तक जंतर मंतर पर इस गर्मी और बरसात के मौसम बच्चों को लेकर महिला अभ्यार्थी परेशान हुईं । लाड़ली बहनों का कहना है कि हमको मुफ्त के 1000 नहीं चाहिए हमें हमारे नियुक्ति आदेश चाहिए है जोकि लोक शिक्षण संचालनालय ने रोके दिए है।उन्होंने बताया कि हम जिला च्वाइसफीलिंग (डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन) करवा चुके है लेकिन अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिली

2 साल से कर रहे मांग

हम 2 साल से भोपाल निरंतर मांग कर रहे लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई। हम युवाओं ने विधानसभा फुल सपोर्ट किया और सरकार बनाई एवं लोकसभा में 29 में से 29 सीटें जितवाईं

4 मांगो को लेकर प्रदर्शन

1. बिना किसी कारण ओबीसी अभ्‍यार्थियों के नियुक्ति आदेश रूके हुए है उनको जारी किया जाए।

2. जिन समस्‍त वर्गो के अभ्‍यार्थियों का जिला एवं स्‍कूल चॉइसफिलिंग (डॉक्‍यूमेंटस वेरीफिकेशन) हो चुकी है उनको नियुक्ति दी जाये।

3. हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रयोगशाला सहायक शिक्षकों के 1696 एवं 525 पदों पर प्रक्रिया शुरू की जाये।

4. प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में फर्जी दिव्यांगो की जगह वास्तविक दिव्यांगो को नियुक्ति दी जाए।

Created On :   31 July 2024 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story