- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: शिवराज ने गौमाता को...
मध्य प्रदेश: शिवराज ने गौमाता को सड़क पर मरने छोड़ दिया - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने गौमाता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर जमकर निशाना साधा वर्मा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में गौमाता के दुर्घटना का शिकार होने के मामले पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए गौमाता का इस्तेमाल करने वाले पाखंडी लोगों ने आज गौमाता को सड़क पर मरने छोड़ दिया है। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की बहुआयामी गौशाला निर्माण योजना को शिवराज ने मिट्टी में मिला दिया, जमकर भ्रष्टाचार किया और गौमाता के हिस्से का धन भी खा गए। जिस तरह से गुना सहित अन्य जगहों से गौमाता की दुर्घटना में मौत की खबरें आ रही है, वह चिंताजनक है।
वर्मा ने कहा कि आखिर सरकार इतनी पंगू हो गई की गौमाता को शरण नहीं दे सकती? राजनीति में अपना भाग्य चमकाने के लिए भाजपा ने जमकर गौमाता के नाम का इस्तेमाल किया और अब उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। कांग्रेस की सरकार बनते ही हम गोवंश संरक्षण की दिशा में हमारी पुरानी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे और प्रदेश में गोवंश सुरक्षित रहे इसके उपाय किए जाएंगे।
कार्यकर्ताओं की राय लेकर बन रहा वचन पत्र
वर्मा ने प्रदेश के अलग-अलग जिलो से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रवेश के सभी कार्यकर्ताओं से जन हितेषी कार्यों तथा मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस तरह की मुलाकाते वचन पत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हम पूरे प्रवेश के कार्यकर्ताओं की राय लेकर आगामी चुनावों के वचन पत्र को अंतिम स्वरूप दे रहे है। कांग्रेस की सरकार बनने पर उन नीति और योजनाओं को लागू किया जाएगा जिनकी जरूरत प्रवेश के लोगों को है।
Created On :   2 July 2023 11:11 PM IST