- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: ग्राम बरौदारहली शक्ति...
मध्य प्रदेश: ग्राम बरौदारहली शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री, ग्राम अर्जना को मिली सड़क की सौगात किया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि निरंतर विकास और गरीब कल्याण हमारे सरकार की पहचान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों में देश ने ऐतिहासिक फैसले लिये तथा विकास के मामले में नई ऊंचाईयों को छुआ है। हर वर्ग के लिये प्रधानमंत्री ने योजनायें बनाई जिससे हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम अर्जना में 2 करोड़ की लागत से बनने बाली सड़क का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।@GovindSingh_R #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #Elections2023 #GovindsinghRajput @ChouhanShivraj pic.twitter.com/CzF4raaKNI
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 14, 2023
यह बात शुक्रवार को मंत्री राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौदारहली में शक्ति केन्द्र की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को गमझा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम अर्जना में 2 करोड़ की लागत से बनने बाली सड़क का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।@GovindSingh_R #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #Elections2023 @ChouhanShivraj @OfficeofSSC #trending pic.twitter.com/ldr39wX84T
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 14, 2023
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकास यात्रा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। जिन्होंने मध्यप्रदेश की जनता के लिये माताओं बहनों, छात्र छात्राओं के लिये ऐसी योजनायें बनाई जिससे हर वर्ग जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभांवित हो रहा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चारों ओर विकास कार्य चल रहे हैं। हर गांव, गली, चौराहे में हो रहे निर्माण कार्य सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की कहानी बता रहे हैं। एक समय था सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में जाने के लिये लोग ट्रेक्टर से पहुंच पाते थे लेकिन अब हर गांव में सड़कों का निर्माण हो चुका है जिससे यातायात सुगम हुआ है। साथ ही हर गांव में स्कूलें, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध है।
मंत्री राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौदारहली में शक्ति केन्द्र की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। @GovindSingh_R #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #Elections2023 #GovindsinghRajput @ChouhanShivraj @OfficeofSSC #mpnews pic.twitter.com/rCNXaTwNHL
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 14, 2023
2 करोड़ की सड़क का किया भूमिपूजन:
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम अर्जना में 2 करोड़ की लागत से बनने बाली सड़क का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। मंत्री राजपूत ने कहा कि ग्रामवासियों की मांग थी कि गांव में सड़क ना होने के कारण क्षेत्रवासी परेंशान हैं, क्षेत्रवासियों की मांग पर सड़क का भूमिपूजन हो चुका है, जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जायेगी। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, भरत सिंह, देव सिंह, बुंदेल सिंह, रामनरेश, विजय प्रजापति, अशोक सेन, मनीष सोनी, प्रकाश धानक, आकाश दुबे, लवकुश दुबे, गजराज गौंड़, राजेन्द्र सिंह, अमोल सिंह, पवन दुबे सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
निरंतर विकास और गरीब कल्याण हमारी पहचान : गोविंद सिंह राजपूत@GovindSingh_R #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #Elections2023 #GovindsinghRajput @ChouhanShivraj @OfficeofSSC #trending #mpnews #bhopalnews #BreakingNews pic.twitter.com/D8kYy9Ae6g
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 14, 2023
Created On :   15 July 2023 12:51 AM IST