मध्य प्रदेश: सभी प्रभावितों को दो दिन में मिल जाएंगे पट्टे, घर बनाने में भी करूंगा मदद - गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश: सभी प्रभावितों को दो दिन में मिल जाएंगे पट्टे, घर बनाने में भी करूंगा मदद - गोविंद सिंह राजपूत
राजस्व एवं परिवहन मंत्री पहुंचे ग्राम रैपुरा, अतिक्रमण प्रभावितों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को ग्राम रैपुरा पहुंचे और वन विभाग द्वारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री राजपूत ने पहले लोगों को भोजन कराया एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की। मंत्री राजपूत ने लोगों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कोई भी चिंता न करें सुरखी मेरा परिवार है किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा, वन विभाग की कार्रवाई पर रेंजर को निलंबित कर दिया गया है, दो दिन के अंदर आप लोगों को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे, घर बनाने में भी मेरे द्वारा सभी की मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही सागर कलेक्टर दीपक आर्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।




परिवार में राजनीति नहीं करते दुःख में साथ देते हैं:

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस नेता भोले भाले लोगों को भ्रमित करने की जितनी चाहे राजनीति कर लें, लेकिन उनके षड्यंत्र काम नहीं आएंगे। कांग्रेस हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है, जबकि भाजपा जोड़ने में विश्वास रखती है मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी मेरा परिवार है और परिवार में राजनीति नहीं की जाती बल्कि दुख में साथ खड़े होकर सहयोग किया जाता है। ये सभी मेरे परिवार के लोग हैं भाजपा तथा राजपूत परिवार हमेशा आप सभी लोगों के साथ खड़ा हुआ है जो संभव मदद होगी सभी लोगों की की जायेगी हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हमारी है। रहने, खाने तथा अन्य कोई भी परेशानी आप लोगों को नहीं होगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस नेता आजकल बौखलाए हुए हैं। वे जात-पात की राजनीति करने से भी नहीं चूकते। कांग्रेस नेताओं का काम सिर्फ आपदा में अवसर ढूंढना है। जनता इनकी हकीकत जानती है। मंत्री राजपूत ने आगे कहा कि 15 महीने वाली कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को कर्जदार बना दिया था। भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं। अब भाजपा सरकार में सुरखी समेत पूरे प्रदेश में विकास की बयार चल रही है।




लोग बोले राजनीति करने आए थे दिग्विजय:

इस अवसर पर पीड़ितों ने मंत्री राजपूत को बताया कि दो दिन पहले रैपुरा आए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिर्फ हमारी व्यथा पर राजनीति करके चले गए, हमारी कोई मदद नहीं की गई, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बरसते पानी में हमसे मिलने आये और हमें भोजन के पैकेट, राशन, तिरपाल आदि सामग्री प्रदान की थी।



मंत्री राजपूत के दौरे के बाद कार्रवाई तेज:

मंत्री राजपूत के दौरे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। पीड़ि़तों को जमीन के पट्टे देने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। दस्तावेजी कार्रवाई के बाद सभी को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे। वहीं मंत्री राजपूत ने प्रभावित लोगों को रविवार को अपने सागर स्थित कार्यालय भी बुलाया है। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित एसडीएम, तहसीलदार तथा राजस्व का अमला मौजूद रहा, जिन्होंने पीड़ितों को मौके पर जमीन दिखाई तथा जल्द से जल्द कागजी कार्यवाही कर जमीन देने का आश्वासन दिया।



Created On :   24 Jun 2023 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story