भिंड के बीहड़ में एयर फोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

भिंड के बीहड़ में एयर फोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Pathankot: One of the eight Apache helicopters were inducted into the the Indian Air Force (IAF) in the presence of Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa at the Pathankot Air Base in Punjab on Sep 3, 2019. (Photo: IANS)
  • अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
  • तकनीकी खराबी
  • पायलट और सैनिक सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की बीहड़ पट्टी में सोमवार को एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसकी वजह तकनीकी खराबीबताई जा रही है। हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और सैनिक सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह एयर फोर्स का अपाचे हेलिकॉप्टर नयागांव थाना क्षेत्र के जखमोली क्षेत्र में सिंधु नदी के किनारे बीहड़ पट्टी परिस्थिति खेत में उतरा। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, साथ ही इसमें सवार पायलट और सैनिक सुरक्षित हैं।

बीहड़ पट्टी में हेलिकॉप्टर के उतरते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की आधिकारिक तौर पर कोई वजह नहीं बताई गई है। अनुमान तकनीकी खराबी का ही लगाया जा रहा है।

अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी का है और इसे आधुनिक घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर के तौर पर पहचाना जाता है, इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और आधुनिक सूचना तंत्र मजबूत है। यह सघन पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा पहाड़ियों और घाटियों के लिए सबसे अच्छा हेलिकॉप्टर माना गया है, इसे आधुनिक हथियारों से लैस किया जा सकता है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story