- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्रीष्मकालीन अवकाशों में प्रतिवर्ष...
मध्य प्रदेश: ग्रीष्मकालीन अवकाशों में प्रतिवर्ष कटौत्री से शिक्षकों में नाराजगी
- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश सोमवार को घोषित किया है।
- शिक्षकों के अवकाश में कटौती को लेकर मप्र का शिक्षक वर्ग नाराज है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश सोमवार को घोषित किया है। इसमें शिक्षकों के अवकाश में कटौती को लेकर मप्र का शिक्षक वर्ग नाराज है। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने बताया कि दर साल दिनों की संख्या में कटौती आ रही है। एक समय था जब ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरे 2 माह यानी 1 मई से 30 जून तक हुआ करते थे, फिर बदलाव देखा गया और ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 मई से 23 जून तक हो गए यानी सीधे एक सप्ताह कम तीसरा दौर आया जब ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 मई से 9 जून तक घोषित होने लगे।
अब शिक्षक 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश का उपभोग कर पाएंगे यानी पहले की अपेक्षा सीधे एक माह की कटौती। ग्रीष्म कालीन अवकाश में कटौती के बदलें अर्जित अवकाश भी नहीं मिलेगा जबकि अन्य सभी विभाग में ग्रीष्म कालीन अवकाश नहीं मिलने के कारण प्रतिवर्ष 30 दिवस अर्जित अवकाश और प्रत्येक माह कै शनिवार को अवकाश कि पात्रता है लेकिन शिक्षा विभाग के शिक्षकों कै सौतेला व्यवहार होता आया है।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी शिक्षकों से निर्वाचन, परिक्षा मूल्यांकन, प्रशिक्षण, विभिन्न सर्वे कार्य इत्यादि में ड्यटी लगाकर अवकाशों से वंचित कर दिया जाता है। शासकीय शिक्षक संगठन ने शिक्षामंत्री एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग कि है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के स्थान पर अन्य कर्मचारियों कि भांति अर्जित अवकाश एवं शनिवार के अवकाश का लाभ भी शिक्षा विभाग के शिक्षको को प्रदान किया जावे।
Created On :   12 March 2024 12:29 AM IST