रेसिपी: बच्चों के टिफिन के लिए इससे लाजवाब नाश्ता नहीं मिलेगा, जानिए चटपटी डिश को बनाने की पूरी विधि
- घर पर बनाएं बच्चों के लिए स्पेशल नाश्ता
- ब्रेड की ये चटपटी डिश आएगी बेहद पसंद
- चलिए जानते हैं इसे बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चे एक तरह का खाना खाकर बड़ी ही जल्दी बोर हो जाते हैं। उन्हें हर दिन टिफिन बॉक्स में कुछ ना कुछ नया और टेस्टी चाहिए। लेकिन हमें अक्सर समझ नहीं आता कि हर दिन नया क्या बनाया जाए जो बच्चों को पसंद आए। इसलिए आज हम आपके लिए ब्रेड से बनी एक अनोखी और चटपटी डिश की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आपने एक बार बच्चों के लंच में ये नाश्ता भेज दिया तो वो अपना खाना झटपट खत्म कर देंगे। आप ब्रेड से बने इस नाश्ते को सॉस के सात खाएंगे तो मजा दुगना हो जाएगा। आप इसे शाम की चाय के साथ भी खा सकते हैं। इस नाश्ते को बनाने बेहद ही आसान है और कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इस कमाल की रेसिपी को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़े -मीठा खा खाकर थक गए हैं तो इस रक्षाबंधन बनाएं घर पर ही आसान और स्वादिष्ट वेज बिरयानी
सामग्री
ब्रेड – 5 स्लाइस
सूजी / रवा – ½ कप
दही / दही – ½ कप
शिमला मिर्च (मध्यम) – ½, बारीक कटी हुई
प्याज (मध्यम) – 1, बारीक कटा हुआ
गाजर – ½, कद्दूकस की हुई
हरी मिर्च – 2, बारीक कटी हुई
पिज्जा सीज़निंग – 1 छोटा चम्मच
मिर्च के गुच्छे – 1 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती – 2 बड़े चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट – ½ छोटा चम्मच
नमक – ½ छोटा चम्मच
पिज्जा सॉस
पनीर
क्रेडिट- Papa Mummy Kitchen - Specials
Created On :   21 Aug 2024 5:08 PM IST