रेसिपी: अगर आप भी हैं सैंडविच खाने के शौकीन, तो एक बार ये रेसिपी भी ट्राई करके देखें जरूर
- घर पर बनाएं बच्चों का पसंदीदा नाश्ता
- वेज सैंडविच खाकर आ जाएगा मजा
- फॉलो करें ये आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों के घर पर वीकेंड के दिन कुछ टेस्टी जरूर बनता ही है। वहीं, अगर बच्चों के पसंदीदा नाश्ते की बात करें तो उन्हें सैंडविच खाना बेहद पसंद है। जब कभी उनसे पूछो कि लंच बॉक्स में क्या ले जाना है तो अधिकतर बच्चे सैंडविच ही बोलते हैं। हम आए दिन सैंडविच बनाते रहते हैं लेकिन एक बार ये यूनिक रेसिपी भी जरूर ट्राई करें। बच्चों के ये रेसिपी भी खूब पसंद आने वाली है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत कम समय की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, इसमें कई सब्जियों का भी इस्तेमाल हुआ है। तो चलिए जानते हैं झटपट बनने वाले क्रीमी सैंडविच को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 6
प्याज -1/4 कप
गाजर -1/4 कप
शिमला मिर्च -1/4 कप
हरी मिर्च -1
मेयोनेज़ -3 बड़े चम्मच
टमाटर केचप - 4 बड़े चम्मच
चिली फ्लेक्स -1 छोटा चम्मच
ओरिगेनो -1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर -1/4 छोटा चम्मच
चाट मसाला पाउडर -1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
मक्खन -3 बड़े चम्मच
खीरा
टमाटर
प्याज
क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   16 Jan 2025 4:33 PM IST