रेसिपी: ट्राई कलर मिठाई बनाकर रिपब्लिक डे पर कराएं परिवार का मुंह मीठा, जानें सबसे आसान रेसिपी
- घर पर बनाएं स्वादिष्ट मिठाई
- रिपब्लिक डे का मजा हो जाएगा दुगना
- फॉलो करें ये रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1950 में भारतीय संविधान को पूरी तरह से लागू किया गया था। 26 जनवरी को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये लोकतंत्र का एक त्योहार है। इस दिन को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए आप अपने हाथों से स्वादिष्ट मिठाई बनाकर परिवार का मुंह मीठा करवा सकते हैं। आज हम आपके लिए ट्राई कलर मिठाई बनाने के सबसे सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। इसका टेस्ट बिलकुल हलवाई की बनाई हुई मिठाई की तरह ही होगा। तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ठ तिरंगा मिठाई बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
गणतंत्र दिवस पर ट्राई कलर मिठाई बनाने के लिए सामग्री
पनीर - 1 कप
दूध पाउडर - 1 कप
कंडेंस्ड मिल्क - 1/2 कप
घी - 2 बड़े चम्मच
सूखा नारियल पाउडर - 2 बड़े चम्मच
दूध - 4 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर - 1/2 बड़ा चम्मच
वेनिला एसेंस - 1 बड़ा चम्मच
क्रेडिट- Nayana's Creations
Created On :   24 Jan 2025 12:27 PM IST