रेसिपी: रिपब्लिक डे पर बनाएं ट्राई कलर स्पेशल पास्ता, जानें बनाने की सबसे आसान रेसिपी

  • धूमधाम से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
  • बच्चों के लिए बनाएं ट्राई कलर पास्ता
  • जानें आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1950 में भारतीय संविधान को पूरी तरह से लागू किया गया था। 26 जनवरी को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। ये लोकतंत्र का एक त्योहार है। त्योहार के दिन कुछ न कुछ स्पेशल जरूर बनता है। इसलिए आज हम आपके लिए ट्राई कलर पास्ता बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। ये डिश देखने में बिलकुल तिरंगे जैसी लगती है। साथ ही साथ स्वाद भी काफी बेहतरीन है। तो चलिए जानते हैं ट्राई कलर पास्ता बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

ट्राई कलर पास्ता के लिए सामग्री

2 कप पास्ता

1 बड़ा चम्मच कटा हुआ प्याज

1 बड़ा चम्मच कटी शिमला मिर्च

1/2 छोटा चम्मच ओरियोजेनो

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च के टुकड़े

1 बड़ा चम्मच पिज्जा सॉस

1 छोटा चम्मच केचप

ताजा तुलसी

नमक

1 बड़ा चम्मच मक्खन

2 बड़ा चम्मच मैदा

1 कप दूध

ओरिगेनो

काली मिर्च

नमक

पनीर

ग्रीनमिंट चटनी

काले जैतून

क्रेडिट- Flavours of Kitchen By Deepali

Created On :   23 Jan 2025 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story