रेसिपी: खाना चाहते हैं टोमैटो राइस लेकिन बनाने में आ रहा है आलस, तो इस आसान सी रेसिपी की ले सकते हैं मदद
- खाना बनाने में आ रहा है आलस तो लें इस रेसिपी की मदद
- जितनी आसान है ये रेसिपी खाने में है उतनी ही ज्यादा टेस्टी
- टोमैटो राइस की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर रोज कुछ ना कुछ खाने का मन होता है। लेकिन कभी-कभी खाना बनाना एक बड़ा काम लगता है। साथ ही बनाने में भी आलस आता है। अगर आपको भी खाना बनाने में आलस आता है तो अब हो जाइए खुश। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एक आसान सी रेसिपी जो बहुत ही झटपट बन जाती है। साथ ही बहुत ज्यादा टेस्टी भी होती है। इसको एक बार बना लेंगे तो जब भी आप लेट हो रहे होंगे तो इसको ही बनाना प्रिफर करेंगे। हम बात कर रहे हें टोमैटो राइस की जो बहुत ही ज्यादा टेस्टी और आसान है। चलिए जानते हैं इस डिश की आसान सी रेसिपी और सामग्री के बारे में।
टोमैटो राइस बनाने के लिए सामग्री
टमाटर - 2
प्याज - 2
हरी मिर्च - 2
सरसों के दाने - 1 छोटा चम्मच
उड़द दाल - 1 छोटा चम्मच
सौंफ के दाने - 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला - 1 छोटा चम्मच
पका हुआ चावल - 4 कप
नमक आवश्यकतानुसार
करी पत्ता आवश्यकतानुसार
धनिया पत्ता आवश्यकतानुसार
तेल आवश्यकतानुसार
यह भी पढ़े -इस नवरात्रि घर पर रख रहे हैं कन्या भोज, तो इस आसान से सूजी के हलवे को करें ट्राई, दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी हो जाएंगी खुश
वीडियो क्रेडिट- Annai Samayal
यह भी पढ़े -माता रानी को भोग लगाने के लिए बनाना चाहती हैं कुछ स्वादिष्ट और जरा हटके, तो एक बार ट्राई करें रसमलाई की इस आसान सी रेसिपी को, माता हो जाएंगी प्रसन्न
Created On :   10 Oct 2024 6:15 PM IST