ईयर एंडर 2023: टमाटर आइसक्रिम, फैंटा ऑमलेट- इस साल सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये नए फूड कॉम्बोस, आपने नहीं किया ट्राई तो आज ही बनाएं

टमाटर आइसक्रिम, फैंटा ऑमलेट- इस साल सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये नए फूड कॉम्बोस, आपने नहीं किया ट्राई तो आज ही बनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 को खत्म होने में कुछ ही दिनों की समय बाकी हैं। सभी लोग नए साल की पार्टी की तैयारियों में लग गए हैं। हम हर साल नए साल का बड़े ही धूम धाम से स्वागत करते हैं। इस डिजिटल युग में शायद ही कोई होगा जो सोशल मीडिया से न जुड़ा हो। सिटीज हों या गांव या फिर कस्बे सभी जगह के रहने वाले लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट मौजूद है। इसलिए आसानी से सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। आजकल लोगों को नॉर्मल से कुछ हटकर पसंद होता है जैसे- खाना। खाने के अजीबोगरीब फूड कॉम्बोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस साल के टॉप वायरल फूड्स ट्रेंड्स के बारे में बताने वाले हैं। अगर आपने अभी तक इन्हें ट्राई नहीं किया है तो आपको जरूर करना चाहिए।

टमाटर विद आइसक्रीम

टमाटर सलाद, चटनी या फिर सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। टमाटर से सॉस और भी चीजें हैं जिन्हें बनाया जाता है। मगर क्या आपने आइसक्रीम से साथ टमाटर को खाते सुना है? नहीं सुना होगा, लेकिन इस साल एक फूड कॉम्बिनेशन काफी वायरल हुआ है, जिसमें लोग आइसक्रीम के ऊपर टमाटर डालकर खाते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने टमाटर से आइसक्रीम भी बनाई है।


ग्रिल्ड चीज विद बनाना

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है। इस साल एक फूड कॉम्बिनेशन काफी वायरल हुआ है, जिसमें लोग केले के ऊपर ग्रिल्ड चीज डालकर खाते नजर आ रहे हैं। यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन लोगों ने इस कॉम्बो को काफी पसंद किया और घर पर भी बनाया। आप भी इसे घर पर ट्राई कर सकते हैं।


मैगी समोसा

समोसा लगभग सभी लोगों को पसंद होता है। गरमा-गरम चाय के साथ समोसे का कॉम्बिनेशन सबका पसंदीदा है। पर क्या आपने मैगी का समोसा खाया है? आप सोच रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सच है जो साल 2023 में काफी वायरल भी हुआ है। बता दें कि इस समोसे में आलू की जगह मैगी भरा जाता है।


दूध वाली मैगी की खीर

कुछ लोगों को यह कॉम्बिनेशन अजीब लग सकता है, लेकिन कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर यह ऑप्शन खूब वायरल हो रहा था। कुछ समय पहले ट्विटर पर मिल्क मैगी खीर की रेसिपी वायरल हुई थी और लोग इतने नाराज हुए थे कि #MilkMaggi ट्रेंड भी करने लगा था। यह सब भी एक वीडियो से शुरू हुआ था, जिसमें एक महिला मैगी को दूध में पका रही थी। लेकिन अब ये वीडियो इंटरनेट पर नहीं है।


फैंटा आमलेट

यह कॉम्बो एक छोटे से वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें सूरत का एक फूड स्टॉल शेफ फैंटा के साथ अंडे फ्राई करता दिखा। यह वीडियो असल में INDIA EAT MANIA यूट्यूब चैनल ने सबसे पहले अपलोड किया था, लेकिन जल्द ही इसे ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। लोग इसे लेकर तरह-तरह की फीडबैक देने लगे। अगर हेल्थ के लिहाज से देखा जाए तो गर्म तेल, अंडे और कार्बोनेटेड ड्रिंक आपके पेट के लिए खराब साबित हो सकते हैं।



Created On :   25 Dec 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story