रेसिपी: फ्रेंडशिप डे पर एगलेस चॉकलेट ब्राउनी से कराएं दोस्तों का मुंह मीठा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फ्रेंडशिप डे कल यानि 4 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अपने दोस्तों का मुंह मीठा करवाने के लिए ब्राउनी बना सकते हैं। लेकिन ब्राउनी बनाना बहुत मुश्किल होता है। अगर सामग्री का इस्तेमाल सही से ना करें तो ब्राउनी का बन पाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही बहुत से लोग अंडा नहीं खाते हैं। तो उनको भी ध्यान में रखते हुए बनाना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए एक आसान सी रेसिपी लाए हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे बिना अंडे के इस्तेमाल से आप घर पर ही आराम से ब्राउनी बना सकते हैं। ब्राउनी बनाने के लिए आप इस रेसिपी की हेल्प ले सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने दोस्तों के लिए घर पर ही आराम से एगलेस चॉकलेट ब्राउनी बना सकते हैं।
एगलेस ब्राउनी बनाने की सामग्री
200 ग्राम डार्क चॉकलेट (70% कोको)
¾ कप (140 ग्राम) मक्खन
1 कप (245 ग्राम) चीनी
¼ कप (60 मिलीलीटर) दही
1 टी स्पून वेनिला एसेंस
1½ कप (215 ग्राम) मैदा / सादा आटा
¾ कप (60 ग्राम) कोको पाउडर
½ टी स्पून बेकिंग पाउडर
¼ टी स्पून बेकिंग सोडा
¼ टी स्पून नमक
¼ कप दूध
वीडियो क्रेडिट- Hebbars Kitchen
Created On :   3 Aug 2024 6:48 PM IST