रेसिपी: तवे पर बनाएं बच्चों को पसंद आने वाला सूजी का हेल्दी पिज्जा, झटपट हो जाएगा तैयार
- मात्र 15 मिनट में बनाएं सूजी का पिज्जा
- मार्केट से पिज्जा ऑर्डर करना भूल ही जाएंगे
- जानें हेल्दी पिज्जा बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फास्ट फूड का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले पिज्जा ही आता है। हम जब भी दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं तो पिज्जा जरूर खाते हैं। लेकिन बाजार का पिज्जा सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आप घर पर ही सूजी का इस्तेमाल कर के हेल्दी पिज्जा बना सकते हैं। आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां डाल सकते हैं ताकि आपको अपने पसंद का स्वाद मिल सके। अगर आपने एक बार ये शानदार रेसिपी ट्राई कर ली तो आपके बच्चे मार्केट से पिज्जा लाना भूल ही जाएंगे। तो चलिए जानते हैं सूजी का हेल्दी पिज्जा बनाने के लिए किन सामग्री की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
सूजी- 1 कप
दही -1/3 कप लगभग
चावल का आटा -1 बड़ा चम्मच
बेकिंग पाउडर -1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1 चुटकी
चीनी -1 बड़ा चम्मच
नमक -1 छोटा चम्मच
घी/मक्खन - 2 बड़े चम्मच
पिज्जा सॉस - 3 से 4 बड़े चम्मच
जलापेनो
शिमला मिर्च
टमाटर
मकई
मोजरेला चीज
क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   22 Oct 2024 5:10 PM IST