रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं मार्केट जैसा शाही पनीर, तो इस रेसिपी को करें ट्राई, घंटों का काम चुटकियों में हो जाएगा
- घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल शाही पनीर
- सभी लोग हो जाएंगे खुश
- शाही पनीर बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर मेहमान आए हैं और आपको कुछ अच्छा बनाने का मन हो रहा है। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाना है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी आसान रेसिपी लाए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसा शाही पनीर बना पाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। घंटों का काम सिर्फ कुछ मिनटों में ही खत्म हो जाएगा और जो भी इस शाही पनीर को खाएगा स्वाद की तारीफ करते हुए नहीं थकेगा। तो चलिए शाही पनीर बनाने की सामग्री और रेसिपी विस्तार से जानते हैं।
शाही पनीर बनाने की सामग्री
3 - 4 बड़े चम्मच दही
1.5 बड़ा चम्मच एवरेस्ट शाही पनीर मसाला
2 बड़े चम्मच मलाई
4 - 5 बड़े चम्मच देसी घी
2 प्याज
8 - 10 लहसुन की कलियाँ
3 टमाटर
1 इंच अदरक
3 सूखी लाल मिर्च
धनिया डंठल
8 - 10 काजू
2 छोटे चम्मच नमक
2 छोटे चम्मच चीनी
3/4 कप पानी
200 - 250 ग्राम पनीर
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
ताजा धनिया
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI
Created On :   17 Feb 2025 10:03 PM IST