रेसिपी: चैत्र नवरात्रि पर रखा है व्रत लेकिन खाना है कुछ मीठा, तो साबूदाने की बनाएं खीर, यहां देखें रेसिपी
- नवरात्रि का पहला दिन आज
- परिवार के लिए बनाएं साबूदाने की खीर
- कुछ ही मिनटों में बनकर हो जाएगी तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का आज यानि रविवार (30 मार्च) को पहला दिन है। भक्तों ने मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा है। अगर इन 9 दिनों में आपको कुछ मीठा खाने का मन हो तो साबूदाने की खीर एक अच्छा ऑप्शन है। आज हम आपके लिए साबूदाने की खीर बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि साबूदाने की खीर बनाने में बहुत कम समय लगता है। वहीं, अगर आप कटोरी भर के इसे खा लें तो शाम तक भूक ही नहीं लगेगी। तो चलिए जानते हैं साबूदाने की खीर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
साबूदाने के खीर बनाने के लिए सामग्री
साबूदाना - 1/2 कप
घी - 1 बड़ा चम्मच
बादाम - 2 बड़े चम्मच
काजू - 2 बड़े चम्मच
पिस्ता
चिरौंजी
किशमिश - 2 बड़े चम्मच
दूध - 1 लीटर
चीनी - 1/2 कप
इलायची पाउडर
क्रडिट- CookwithParul
Created On :   30 March 2025 2:46 PM IST