नवरात्रि रेसिपी: शात तक लगने लगती है भूख तो बनाएं साबूदाने की क्रिस्पी नमकीन, व्रत के लिए परफेक्ट नाश्ता

  • 30 मार्च से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
  • मां दुर्गा की होती है पूजा
  • लोग रखेंगे व्रत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है। नौं दिनों का ये पर्व 7 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दिन दर्गा मां के भक्त व्रत रखकर उन्हें खुश करते हैं। ज्यादातर लोगों के घर में व्रत के खूब सारे पकवान बनते हैं। लेकिन कई बार ये समझ नहीं आता हर दिन नया क्या बनाया जाए। इसलिए हम आपके साथ व्रत की कई रेसिपी शेयर करेंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साबूदाने की क्रिस्पी नमकीन कैसे बनाई जाती है। ये बेहद क्रंची और टेस्टी होती है। तो चलिए जानते हैं साबूदाने की नमकीन बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

साबूदाना नमकीन बनाने के लिए सामग्री

साबूदाना Sabudana - 2 Cup

आलू Grated Potato - 2 pcs

काजू Cashew

बादाम Almonds

मखाना Fox Nuts

मूंगफली Peanut

कड़ी पत्ता Curry Leaves

काली मिर्च पाउडर Black Pepper Powder

सेंधा नमक Rock Salt

खीरा Cucumber

आलू Boiled Potatoes

हरी मिर्च Green Chilli

क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   26 March 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story