रेसिपी: कुछ ही मिनटों में बनाएं बेहद स्वादिष्ट और सॉफ्ट-सॉफ्ट साबूदाने के चीले, व्रत का परफेक्ट नाश्ता
- लोगों में चैत्र नवरात्रि का उत्साह
- घरों में बन रहा व्रत का खूब सारा नाश्ता
- साबूदाने के चीले भी करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है। आज पर्वा का दूसरा दिन है। ज्यादातर लोगों के घरों में हर दिन व्रत का नाश्ता बनता होगा। इसलिए आज हम आपके लिए व्रत का बेहद स्पेशल और यूनिक पकवान लेकर आए हैं। इस डिश का नाम है 'साबूदाने का चीला'। इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है तो सोचिए जब आप इस बनाएंगे तो क्या होगा? ये रेसिपी बेहद स्वादिष्ट है। इसे खाकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी दिल खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
साबूदाने के चीले बनाने के लिए सामग्री
Samak Chawal - 1 cup
Sabudana साबुदाना - 1/4 cup
Black Pepper Powder काली मिर्च पाउडर - 1 tsp
Rock Salt सेंधा नमक - 1 tsp
Peanut powder मूंगफली पाउडर - 1 tbsp
Chopped Green Chili कटी हुई हरी मिर्च - 2 to 3
Grated Ginger अदरक - 1 tsp
Cumin Powder जीरा पाउडर - 1/2 tsp
Peanut Powder - 1 tsp
Boiled Potato उबले आलू - 2
Chopped Coriander बारीक कटा हरा धनिया
Fox Nut मखाना - 1 cup
Curd दही - 1 cup
Black Pepper Powder काली मिर्च पाउडर - 1/4 tsp
Cumin Powder जीरा पाउडर - 1/4 tsp
Chopped Green Chili कटी हुई हरी मिर्च - 1
Rock Salt as per Taste स्वादानुसार सेंधा नमक
Chopped Coriander बारीक कटा हरा धनिया
Mint Powder पुदीना पाउडर
Clarified Butter घी
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   31 March 2025 6:53 PM IST