गणतंत्र दिवस स्पेशल: गणतंत्र दिवस के दिन नाश्ते में तैयार करें गाजर हलवा, इस आसान रेसिपी से
- गणतंत्र दिवस के दिन नाश्ते में तैयार करें गाजर हलवा
- इस आसान रेसिपी से बनाएं गाजर हलवा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में इसकी धूम दिखाई देने लगी है। चाहे स्वतंत्रता दिवस की बात करें, या गणतंत्र दिवस की, इन दोनों ही दिनों में पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। ये दिन बच्चों के लिए भी बेहद ही खास होता है। ऐसे में आज हम आपको इस खास मौके पर हम आपको गाजर हलवा बनाने की आसान रेसिपी बताने वाले हैं। अगर आप इसे बनाते हो तो सभी को ये पसंद आएगा।
यह भी पढ़े -घर बैठे इस आसान रेसिपी से बनाएं दही बड़े, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई खाना करेगा पसंद
सामग्री:
गाजर (कद्दूकस किया हुआ)-1.5 किग्रा
चीनी-200 ग्राम
दूध-300 मि.ली
कटे हुए काजू - 25 ग्राम
कटे हुए बादाम - 25 ग्राम
घी - 2 से 3 बड़े चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
यह भी पढ़े -घर पर बनाएं मसाला मिल्क पाउडर, सर्दियों में पिएं टेस्टी और हेल्दी मसाला दूध
Created On :   25 Jan 2024 4:23 AM GMT