रेसिपी: मैदे के मोमो नहीं चाहते हैं खाना, तो बनाएं पोहे के मोमो, सेहत के साथ टेस्ट का भी रखें ख्याल
- मैदे के मोमो नहीं चाहते हैं खाना
- बनाएं पोहे के मोमो
- पोहा बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैदे के मोमो खा खाकर हो गए हैं बोर और रखना है सेहत का भी ख्याल तो करें पोहे के मोमो को ट्राई। ये स्वाद में तो टेस्टी हैं ही साथ ही बहुत ही ज्यादा हेल्दी भी हैं। आप अगर अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं साथ ही कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग होती है तो आप जरूर इस रेसिपी को बनाएं। ये ऑल इन वन रेसिपी सभी फिटनेस फ्रीक्स के लिए बेस्ट है। इससे आपके टेस्ट बड्स भी खुश हो जाएंगे और आप भी। चलिए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में साथ ही इसकी सामग्री के बारे में भी...
पोहे के मोमो बनाने के लिए सामग्री
2 कटोरी पोहा
1/2 कप सूजी
3/4 कटोरा पानी
2 बड़े चम्मच तेल
1 हरी मिर्च
1 प्याज़
3 आलू
मसाला
धनिया पट्टी
धनिया पाउडर
मैगी
मैगी मसाला
जीरा
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
चैट मसाला
गरम मसाला
वीडियो क्रेडिट- home made baker's
Created On :   11 Nov 2024 6:33 PM IST