होली स्पेशल रेसिपी: होली पर बनाएं गुलाबी रिफ्रेसिंग ड्रिंक, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका
- होली पर बनाएं गुलाबी मोजिटो
- इस खास ड्रिंक के साथ करें मेहमानों का स्वागत
- यहां जानिए पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली पर अगर आप अपने घर पर परिवार के सदस्य और दोस्तों के लिए पार्टी थ्रो कर रहे हैं तो मेन्यू में एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक कम्पलसरी है। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक रंगीन और रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी जिसे बनाना बेहद आसान है। खूबसूरत दिखने और लाजवाब स्वाद के अलावा यह आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसे बनाने के लिए चिया सीड का भी इस्तेमाल किया गया है। गुलाबी मोजिटो बनाने के लिए नींबू के रस में कुछ पुदीने के पत्ते, थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर और रूह अफजा, भिगोए हुए चिया या सब्जा सीड डालकर मिला लें। इसके बाद मिक्सचर में बर्फ के टुकड़े डालकर गिलास को ठंडा सोडा से भर दें। इस तरह होली स्पेशल रूह अफजा और चिया सीड वाली गुलाबी मोजिटो पल भर में बनकर तैयार हो जाएगी।
सामग्री -
रूह अफजा (गुलाब का शरबत) - 4-5 बड़ा चम्मच
नींबू - 2
नमक - एक छोटी चुटकी
काला नमक - एक छोटी चुटकी
काली मिर्च पाउडर – एक चुटकी
पुदीने की पत्तियां - थोड़ी सी
बर्फ के टुकड़े - कुछ
चिया/सब्जा बीज (भिगोये हुए) - 2 बड़ा चम्मच
सोडा वाटर (ठंडा) - टॉप-अप
वीडियो क्रेडिट - Kunal Kapur
Created On :   12 March 2024 12:50 PM GMT