रेसिपी: हाउस पार्टी के मेन्यू में जरूर शामिल करें ये टेस्टी पनीर पकोड़े, जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
- घर पर बनाएं क्रिस्पी एंड सॉफ्ट पनीर पकोड़े
- रेस्टोरेंट के स्वाद को भी छोड़ देगा पीछे
- जानें पकोड़े बनाने की सिंपल रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर में पार्टी रखना मतलब ढेर सारी तैयारियां और किचन में खाना बनाने में घंटों का समय। इसीलिए अगर आप काम के चक्कर में पार्टी के मजे नहीं ले पाते हैं तो ऐसी रेसिपी को पार्टी की मेन्यू का हिस्सा बनाएं जो टेस्टी होने के साथ-साथ कम समय, सामान और मेहनत में बन जाए। इस तरह आप समय पर सारा काम भी पूरा कर पाएंगे और पार्टी भी अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे। तो आज हम आपके लिए पनीर पकोड़े बनाने की एक बेहद सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने में किन सामग्री की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़े -खांसी और जुखाम से रहते हैं हर ठंड परेशान, तो इस ठंड करें स्पेशल सूप को ट्राई, झटपट भाग जाएगा खांसी जुखाम
सामग्री
पनीर 200 ग्राम
बेसन 1 कप
मैदा 3 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
कसूरी मेथी भुनी हुई 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
बेकिंग पाउडर 1/4 चम्मच
कटी हरी मिर्च 1 चम्मच
अजवाइन 1/2 चम्मच
क्रेडिट- Cooking With Chef Ashok
Created On :   17 Nov 2024 5:03 PM IST