रेसिपी: घर पर बनाना चाहते हैं कम समय में पनीर से बना शानदार नाश्ता, तो इस नाश्ते को जरूर करें ट्राई
- घर पर बनाएं पनीर चीज कटलेट
- बच्चों के साथ बड़े भी हो जाएंगे खुश
- पनीर चीज कटलेट बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोग घर पर बनी चीजें खाना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। मार्केट में मिलने वाली चीजों की क्वालिटी बेकार होती जा रही है। जिससे लोग बीमार पड़ते हैं। बाहर के खाने को बनाने में बार-बार एक ही तेल का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में आप घर में बाजार जैसी स्वादिष्ट पनीर चीज कटलेट बनाकर खा सकते हैं। ये नाश्ता और स्नैक्स में जब कुछ अच्छा और हेल्दी खाने का मन करे तो आप ये झटपट बनने वाला नाश्ता बना सकते हैं। इसमें बिल्कुल टाइम भी नहीं लगता और टेस्टी तो इतना है कि बड़ों से लेकर बच्चों तक सबको बहुत ज्यादा पसंद आएगा। एक बार जरूर ट्राई करें। चलिए जानते हैं इसकी सामग्री और रेसिपी के बारे में।
यह भी पढ़े -कुछ ही मिनटों में बनाएं बिना प्याज-लहसुन का स्वादिष्ट भोग, मां दुर्गा हो जाएंगी प्रसन्न
पनीर चीज कटलेट बनाने के लिए सामग्री
पनीर - 200 ग्राम
ब्रेडक्रम्ब्स - 1 कप
उबले आलू - 2
पनीर -1/4 कप
प्याज - 1/5 कप
शिमला मिर्च - 3 बड़े चम्मच
धनिया पत्ती
कुटी हुई काली मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच
चिली फ्लेक्स - 1 छोटा चम्मच
अजवायन - 1 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
खाना पकाने का तेल
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   30 Sept 2024 5:32 PM IST