रेसिपी: अगर आपको भी पालक की सब्जी नहीं पसंद, तो एक बार ट्राई करें ये गर्मा गरम पालक पनीर के नरम-नरम पराठे

  • पालक में पाए जाते हैं बहुत से पौष्टिक तत्व
  • विटमिन सी और आयरन की होती है भरमार
  • बच्चों को जरूर खिलाएं पालक पनीर के पराठे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पालक बहुत ही ज्यादा फायदेमंग सब्जियों में से एक है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, फोलेट और पोटेशियम जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। लेकिन हर किसी को पालक खाना पसंद नहीं होता। तो ऐसे में आप पालक पनीर पराठा ट्राई कर सकते हैं। ये हेल्दी के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट होता है। आज हम आपके लिए इस नाश्ते को बनाने की काफी आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे एक बार ट्राई करना तो बनता ही है। तो चलिए जानते हैं बिलकुल नरम-नरम पनीर पालक के पराठे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

1 कप पानी

पालक के पत्ते

1-2 हरी मिर्च

2 लहसुन की कलियाँ

2 कप गेहूं का आटा

स्वादानुसार नमक

तेल

250 ग्राम पनीर

बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता

मिर्च के गुच्छे

कसा हुआ लहसुन

1 चम्मच गरम मसाला

1 चम्मच कसूरी मेथी

1/2 चम्मच जीरा पाउडर

स्वादानुसार नमक

घी

क्रेडिट- MadhurasRecipe Hindi

Created On :   15 Nov 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story