जन्माष्टमी स्पेशल रेसिपी: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं घी से लथपथ ये स्वादिष्ट भोग, प्रसाद पाकर आपका मन भी हो जाएगा प्रसन्न

  • जन्माष्टमी के दिन करें भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न
  • घर पर बनाएं बादाम हलवे का भोग
  • चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाद्रपद महीने के कृषण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त को है। जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवा श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। इस दिन कई लोग भगवान को माधन मिश्री का भोग लगाते हैं तो कई लोग छप्पन भोग खिलाकर भगवान को खुश करते हैं। लेकिन हम अक्सर बाजार से मिठाई लाकर लड्डू गोपाल जी को भोग लगाते हैं। पर इस बार क्यों ना भगवान श्री कृष्ण के लिए अपने हाथों से कुछ मीठा बनायाजाए? आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बादाम का हलवा बनाने की बेहद आसान रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको ना तो ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ेगी और ना ही ज्यादा समय की। घी से लथपथ ये बादाम का हलवा खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट होता है। अगर आप भी अपने लड्डू गोपाल को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें बादाम के हलवे का भोग जरूर लगाएं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन समाग्री की जरूरत पड़ेगी।

समाग्री

बादाम- 250 ग्राम

घी-1 कप

गेहूं का आटा- 2 से 3 चम्मच

चीनी- 1/2 कप

पानी- 1/2 कप

केसर

क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   22 Aug 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story