रेसिपी: बप्पा को लगाए इस साउथ इंडियन डिश का भोग, जानिए काबुली चना सुंदल की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काबुली चना सुंदल एक साउथ इंडियन रेसिपी है। दक्षिण भारतीय मंदिरों में अक्सर सुंदल को प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। यह एक बेहद आसान रेसिपी है जिसमें काबुली चना के अलावा ताजा कसा हुए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो काबुली चने की जगह पर काले चना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चना और नारियल इस रेसिपी के दो मेन इंग्रीडियंट्स हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इसे जरूर ट्राई करें। यह प्रसाद गणेश चतुर्थी के अलावा नवरात्री के दौरान भी बनाया जाता है।
सामग्री-
तेल - 2 बड़े चम्मच
सरसों के बीज - 1 चम्मच
उड़द दाल - 1 छोटा चम्मच
हींग - 1/4 छोटी चम्मच
सूखी लाल मिर्च - 2
कटी हुई हरी मिर्च - 1
करी पत्ता - 10 से 12
ताजा कसा हुआ नारियल - 3 से 4 बड़े चम्मच
नमक - स्वादानुसार
वीडियो क्रेडिट- Ashmin's Kitchen
Created On :   20 Sept 2023 7:54 PM IST