नवरात्र स्पेशल: नवरात्री के आंठवे दिन माता सिद्धादात्रि को लगाएं नारियल के लड्डू के भोग, इस आसान रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2023 6:27 PM IST
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के नौ दिन हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। सालभर में दो बार माता रानी नवरात्रि में लोगों के घरों में पधारती हैं। कल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। उदया तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि शुरुआत हुई वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। नवरात्र के आठवे दिन माता सिद्धादात्रि की पूजा की जाती है। इस दिन आप माता रानी को नारियल के लड्डू का भोग लगा सकती हैं। ये माता रानी को काफी पसंद है। आप प्रसाद में भी इसे बांट सकता हैं।
सामग्री-
सूखा नारियल बुरादा - 3 कप
साफ मक्खन घी - 2 चम्मच
दूध -1.5 कप
चीनी - 1 कप
मिल्क पाउडर - 1/2 कप
वीडियो क्रेडिट- Cook With Parul
Created On :   21 Oct 2023 6:27 PM IST
Next Story