रेसिपी: गणेश जी को लगाएं काले मसालेदार चने का भोग, बिना प्याज-लहसुन की टेस्टी रेसिपी

  • घर पर बनाएं भंडारे जैसे स्वादिष्ट काले चने
  • 10 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार
  • जानें डिश को बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में गणपति बप्पा की पूजा-आरती हर दिन हो रही है। ऐसे में कई बार समझ नहीं आता कि बप्पा को हर दिन किस चीज का भोग लगाया जाए। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए बेहद आसान और सभी को पसंद आने वाली रेसिपी लेकर आए हैं। आप भगवान को काले चने का भोग लगा सकते हैं। अगर आप मसालेदार चनों को पूड़ी के साथ खाएंगे तो इसका मजा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। अगर आप भी बप्पा को हर दिन मीठे का ही भोग लगा रहे हैं तो उनके लिए मसालेदार चने जरूर बनाएं। तो चलिए जानते हैं बिना प्याज-लहसुन के मसालेदार चने बनाने की विधि।

यह भी पढ़े -गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर पर बनाना है पनीर, तो करें बिना लहसुन प्याज का मटर पनीर ट्राई

काला चना मसाला सामग्री

1 कप काले चने

1 तेजपत्ता

1 काली इलायची

1 इंच दालचीनी स्टिक

1 लौंग

1.5 इंच अदरक

2 हरी मिर्च

1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर

1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

2 छोटा चम्मच देगी मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर

1/2 छोटा चम्मच काला नमक

3 बड़ा चम्मच तेल

चुटकी भर हींग

1/2 छोटा चम्मच जीरा

2 छोटा चम्मच सूखा अमचूर पाउडर

2 छोटा चम्मच सूखे मेथी के पत्ते

ताजा धनिया पत्ता

क्रेडिट- Rita Arora Recipes

Created On :   13 Sept 2024 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story