लौकी की सब्जी नहीं खाते बच्चे, लौकी का चीला जरुर करेंगे पसंद

Special Lauki Chilla Recipe In Hindi For Your Kids
लौकी की सब्जी नहीं खाते बच्चे, लौकी का चीला जरुर करेंगे पसंद
लौकी की सब्जी नहीं खाते बच्चे, लौकी का चीला जरुर करेंगे पसंद

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बेसन और सूजी के चीले तो आपने बहुत खाय होंगे, लेकिन क्या कभी आपने लौकी के चीले खाएं हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं लौकी के चीले की रेसिपी। जिसे खाकर आप बेसन और सूजी के चीले खाना भूल जाएंगे। साथ ही अगर आपके बच्चे लौकी की सब्जी खाना नहीं पसंद करते हैं तो इसे खाने के बाद लौकी खाना भी सीख जाएंगे। आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी। 

लौकी के चीले बनाने के लिए आपको चाहिए। 

  • दो लौकी
  • दो चम्मच सूजी
  • आधा कप बेसन
  • नमक स्वाद अनुसार
  • तेल
  • तीन हरी मिर्च
  • दो चम्मच अजवाइन
  • आधा चम्मच गरम मसाला
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • धनिया

 

ऐसे बनाएं लौकी के चीले। 

  • सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह से घिस लें। फिर लौकी में हरी मिर्च, सूजी, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च, अजवाइन, धनिया पत्ती और बेसन डालें। सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद पानी डालकर बैटर तैयार करें। बैटर बनाते वक्त ध्यान रखें कि यह ना तो ज्यादा पतला हो और न ही ज्यादा गाढ़ा हो। क्योंकि दोनों ही स्थितियों में चीला बनाने में परेशानी होगी और स्वाद में भी अंतर आएगा।
  • बैटर बनाने के बाद एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें। इसमें एक चम्मच बैटर डालकर फैला दें। जब तक यह हल्का भूरा न हो जाए तब तक इसे सेकें। इसके बाद चीला के ऊपर थोड़ा सा तेल छिड़कें। दूसरी तरफ पलटें और अच्छी तरह से सेक लें।
  • दोनों तरफ सिकने के बाद इसे बाहर निकालें और दूसरे चीले के लिए बैटर डालकर वही प्रक्रिया दोहराएं। इसे आप सॉस या चटनी के साथ परोस सकते हैं।

Created On :   30 Oct 2019 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story