RECIPE: घर पर बनाएं किटकैट शेक, पूरे परिवार को आएगा पसंद

recipe tasty drink recipe kitkat shake recipe home made kitkat shake recipe
RECIPE: घर पर बनाएं किटकैट शेक, पूरे परिवार को आएगा पसंद
RECIPE: घर पर बनाएं किटकैट शेक, पूरे परिवार को आएगा पसंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मियों में अक्सर मिल्कशेक पीना सबको पसंद होता है। रेस्ट्रोरेंट में कई तरह के मिल्कशेक का मजा आप सभी ने लिया होगा। लेकिन अगर वैसा ही स्वाद आपको घर पर ही मिले तो क्या बात है। हमारी आज की रेसिपी है "किटकैट शेक। तो चलिए झटपट से बनाते हैं टेस्टी शेक।

सामग्री:

  • किटकैट
  • चॉकलेट आइसक्रीम
  • चॉकलेट सिरप
  • 1 ग्लास दूध

बनाने की विधि:
1. मिक्सर जार में किटकैट के टुकड़े डालें
2. चॉकलेट आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और आधा ग्लास दूध डालकर मिक्सर में मिक्स करें
3. फिर आधा ग्लास दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

तैयार है टेस्टी "किटकैट शेक"। इसे आप चॉकलेट सिरप से डेकोरेटेड जार में सर्व कर सकते हैं।

Created On :   21 March 2020 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story