RECIPE: खाने के बाद हो मीठे की डिमांड तो 2 मिनट में बनाएं चॉकलेट बर्फी

RECIPE: खाने के बाद हो मीठे की डिमांड तो 2 मिनट में बनाएं चॉकलेट बर्फी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फैमिली में खाने के बाद अगर मीठे की डिमांड हो रही तो ये रेसिपी आपके लिए है। bhaskarhindi.com के इस खास रेसिपी से आप घर पर 2 मिनट में चॉकलेट बर्फी बना सकते हैं। तो चलिए फटाफट से बनाते हैं टेस्टी "चॉकलेट बर्फी"।

सामग्री:

  • 1 चम्मच कोको पाउडर
  • 2 चम्मच दूध
  • कंडेस्ड मिल्क
  • पीसे हुए काजू
  • क्रम्ब्स बिस्कुट
  • चॉकलेट सिरप

RECIPE: आसान तरीके से बनाना सीखें नारियल का दूध, गर्मी से मिलेगा छुटकारा

बनाने की विधि:
1. एक बाउल में 1 चम्मच कोको पाउडर लें और उसमें 
2 चम्मच दूध मिलाएं
2. कंडेस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं
3. पीसे हुए काजू और क्रम्ब्स बिस्कुट डालकर अच्छे से मिलाएं
4. छासे में बैटर फैलाएं
5. चॉकलेट सीरप डालकर अच्छे से फैलाएं
6. फ्रिज में जमने के लिए रखें
7. जमने के बाद बर्फी के आकार में काट लें

तैयार है यम्मी "चॉकलेट बर्फी"।

Created On :   17 April 2020 9:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story