RECIPE: होली पर बनाएं ब्रेड पिज्जा, तारीफों के बंधेंगे पुल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिज्जा बच्चों का सबसे फेवरेट स्नैक्स होता है, लेकिन उनकी हेल्थ की फिक्र में उन्हें पिज्जा से दूर रहने की सलाह दी जाती है। जिससे बच्चे नाखुश होते हैं। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए होम मेड ब्रेड पिज्जा की रेसिपी लेकर आया है, जिसे देखते ही बच्चे खुशी से झूम उठेंगे। बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज्जा बनाइए। बच्चे झट से चट कर जाएंगे और इसे बनाना भी बेहद आसान है।
सामग्री:
2 चम्मच टोमेटो सॉस
2 चम्मच कटे हुए प्याज
1/4 चम्मच कटे हुए टमाटर
1/4 चम्मच कटा हुआ शिमला मिर्च
2 चम्मच स्वीट कॉर्न
1 चम्मच ऑलिव
स्वादानुसार नमक
1/2 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
1/4 चम्मच ओरिगैनो
1/4 चम्मच काली मिर्च
1/4 कप चीज
ब्रेड
RECIPE: ओरियो से बनाए टेस्टी डिश, 3 सामग्री से बनेगा ""ओरियो चॉकलेट केक""
बनाने की विधि:
1. एक बाउल में 2 चम्मच टोमेटो सॉस, 2 चम्मच कटे हुए प्याज, 1/4 चम्मच कटे हुए टमाटर, 1/4 चम्मच कटा हुआ शिमला मिर्च, 2 चम्मच स्वीट कॉर्न, 1 चम्मच, ऑलिव, स्वादानुसार नमक, 1/2 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स, 1/4 चम्मच ओरिगैनो, 1/4 चम्मच काली मिर्च, 1/4 कप चीज डालकर अच्छे से मिलाएं
2. ब्रेड लें और उसे किनारे से काटकर बेलें
3. ब्रेड पर बैटर फैलाएं
4. रोल करें
5. डीप फ्राई करें
RECIPE: घर पर बनाएं वॉटर्मेलन जूस, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास
टेस्टी ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार है। इसे आप टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।
Created On :   8 March 2020 6:43 PM IST