नए साल के जश्न के लिए 10 मिनट में बनाएं ये खास चॉकलेट डेसर्ट, यहां देखें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के आने में अब कुछ ही समय बाकी है, इस जश्न को खास बनाने के लिए आप बहुत कुछ अपने घर पर ही बना सकते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको खूब पसंद आएगा। इस नए साल के मौके पर मीठा खाना किसे नहीं पसंद होता है, अगर आप ये सोच रहे होंगे कि मीठे में क्या बनाया जाए, तो हम आपको बताएंगे सबसे बेहतरीन डेसर्ट रेसिपी। यह खास रेसिपी है चॉकलेट से भरी है जिसे खाने से कोई इंकार नहीं कर सकता। चॉकलेट से बनने वाले यह तीन डेसर्ट काफी कम सामग्री में बन कर तैयार हो जाते हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है। यहां देखे इसे बनाने का यह खास रेसिपी वीडियो।
वीडियो क्रेडिट - Hebbars Kitchen
1.चॉकलेट नारियल बार्स सामग्री
1½ कप दूध
कप चीनी
2 कप नारियल (सूखा हुआ)
कप क्रीम
300 ग्राम मिल्क चॉकलेट
2. चॉकलेट लावा केक सामग्री
1 कप दूध
½ कप तेल
1 चम्मच सिरका
1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
½ कप चीनी
¼ कप कोको पाउडर
1 कप मैदा
छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
¼ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
छोटा चम्मच नमक
21 पीस डार्क चॉकलेट
3. चॉकलेट बर्फी सामग्री
700 ग्राम मावा (कसा हुआ)
1 कप (225 ग्राम) चीनी
2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
Created On :   27 Dec 2021 12:43 PM IST