Rice Shells: एक बार बनाएं ये नाश्ता महीनेभर करें उपयोग, जानें रेसिपी

Rice Shells: एक बार बनाएं ये नाश्ता महीनेभर करें उपयोग, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह का नाश्ता करना हो या शाम के वक्त चाय की चुसकियों के साथ कुछ चटपटा खाना हो। इस दौरान ग्रहणियों के लिए एक अलग सी असमंजस की स्थिति होती है। क्योंकि ​कई बार रोजाना बनाई जाने वाली रेसिपी से बच्चे या घर के अन्य सदस्य ऊब जाते हैं। ऐसे में वे बाजार में मिलने वाले नाश्ता की ओर आकर्षित होते हैं। क्या आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है?

यदि आपका जवाब है हां, तो आज हम आपको Cook With Parul के जरिए बताने जा रहे हैं "राइस शेल्स" रेसिपी के बारे में। इस रेसिपी की खास बात यह कि इसे आप एक बार ​बनाकर महीने भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। चटपटा होने के साथ ये क्रंची और क्रिस्पी भी है, जिससे यह खास तौर पर कच्चों को काफी पसंद आती है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Breakfast: नाश्ता में बनाएं "क्विन्वा दाल वेजी अप्पे", जो हैं टेस्टी और हेल्दी

सामग्री  

मात्रा

कटा हुआ प्याज  

1

छिला हुआ लहसुन

8 पीस

सूखा नारियल  

1 बड़ा चम्मच

जीरा  

1 छोटा चम्मच

पानी  

1 बड़ा चम्मच

नमक  

1 छोटा चम्मच

कलौंजी सीड्स  

1/2 छोटा चम्मच

तेल  

1 छोटा चम्मच

चावल का आटा  

1 कप

Video Source: Cook With Parul

 

Created On :   16 July 2020 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story