क्रिसमस पर घर पर बनाएं केएफसी स्टाइल चिकन, यहां देखे शानदार रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस जैसे खास त्योहार पर हर किसी का मन होता है कि वह अपने परिवार और रिशतेदारों के लिए कुछ खास बनाएं। कोरोना की वजह से बाहर जाकर खाना अब पहले की तरह आसान नहीं रहा, इसलिए आपको घर पर ही कुछ स्पेशल बनाना चाहिए, लेकिन अगर आप यह सोच कर परेशान हैं कि ऐसा क्या बनाएं तो अपकी इस मुश्किल का हल हम लेकर आएं हैं। इस क्रिसमस आप बना सकते हैं केएफसी स्टाइल चिकन वो भी बिना किसी परेशानी के। हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से घर पर केएफसी जैसा चिकन तैयार किया जा सकता है, जिसे खाकर सब आपकी तरीफ करते नहीं थकेंगे। यहां देखिए चिकन की यह खास रेसिपी का विडियो।
वीडियो क्रेडिट- Kabita"s Kitchen
सामग्री
चिकन ड्रमस्टिक (पैर) - 4
कॉर्न फ्लेक्स (सादा) - 1 कप
अंडे - 3
मैदा - 1 कप
मक्के का आटा - 3/4 कप
पेरी पेरी मसाला - 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च के गुच्छे- 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
अदरक पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
मिक्स हर्ब्स - 1 छोटा चम्मच
अजवायन - 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वादअनुसार
तलने के लिए तेल
काली मिर्च पाउडर - 1/3 छोटा चम्मच
दही - 3 टेबल स्पून
Created On :   25 Dec 2021 10:50 AM GMT