सर्दियों में बनाएं गुड़ मेथी के लड्डू, कमर दर्द, जोड़ो के दर्द और सर्दी से मिलेगा छुटकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में गुड़ मेथी के लड्डू खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते है। इस लड्डू को खाने से शरीर में गर्मी और ताकत मिलती है। इससे सभी तरह के दर्द जैसे- कमर दर्द, जोड़ो के दर्द और सर्दी – जुखाम से राहत मिलती है। यह आपके लिए लिए एक औषधि का काम करता है। महिलाओं को बच्चा होने पर भी गुड़ और मेथी के लड्डू खिलाएं जाते है। इसके सेवन से शरीर में फुर्ती बनी रहती है और शरीर को गरमाहट मिलती है जिससे बच्चे और मां में सर्दी होने का खतरा कम हो जाता है। हालांकि कई लोगों को ये लड्डू पसंद तो बहुत आता है, लेकिन उनकी शिकायत रहती है कि मेथी के लड्डू कड़वे हो जाते हैं। आप इस रेसिपी से मेथी के लड्डू बनाएंगे तो बिल्कुल कड़वे नहीं बनेंगे। यहां देखे यह शानदार रेसिपी।
वीडियो क्रेडिट - Sunita Agarwal
सामग्री
मेथी दाना - 3/4 कप
गुड़ - 500 ग्राम
बेसन - 1 कप
गेहूं का आटा - 1 कप
घी - 1 कप
गोंद (गौंड) - 1/2 कप
अदरक पाउडर - 2 बड़े चम्मच
सूखे मेवे - पसंद के अनुसार
Created On :   11 Dec 2021 4:18 PM IST