इस आसान रेसिपी से बाल दिवस के मौके पर 'बच्चा पार्टी'  के लिए बनाए चॉकलेटी फ्रूट कप

रेसिपी  इस आसान रेसिपी से बाल दिवस के मौके पर 'बच्चा पार्टी'  के लिए बनाए चॉकलेटी फ्रूट कप

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। 14 नवंबर यानी की बाल दिवस सभी बच्चों के लिए खास दिन होता हैं। बच्चें इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन बच्चों को स्कूल से पिकनिक के लिए भी ले जाया जाता है। तो क्यूं ना इस बार घर में भी उनके लिए बाल दिवस मनाया जाए। अगर इस बाल दिवस आप बच्चों के साथ ही उनके दोस्तों को घर में पार्टी करने और मस्ती करने के लिए घर पर बुला रही हैं। तो उन्हें अपने हाथों से बनाकर खिलाएं चॉकलेटी फ्रूट कप। जो चॉकलेट के स्वाद की वजह से टेस्टी होने के साथ ही फलों की वजह से सेहतमंद भी है। इससे बड़े ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं चॉकलेटी फ्रूट कप बनाने की लाजवाब रेसिपी- 

चॉकलेटी फ्रूट कप बनाने की सामग्री
डॉर्क चॉकलेट, सेब, अंगूर, कीवी, काले अंगूर, अनानास, साथ में मनचाहे फल, फ्रेश क्रीम या व्हिप्ड क्रीम, पुदीना। 

वीडियो क्रेडिट- Sanjeev Kapoor Khazana

 

Created On :   13 Nov 2022 6:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story