Cold Coffee: 5 मिनट में बनाएं कॉफी शॉप जैसी क्रीमी कोल्ड कॉफी, जानें रेसिपी

Cold Coffee: 5 मिनट में बनाएं कॉफी शॉप जैसी क्रीमी कोल्ड कॉफी, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोल्ड कॉफी भला किसे पसंद नहीं होती। गर्मी के मौसम में दोपहर हो या शाम मूड फ्रेश करने के लिए कोल्ड कॉफी का नाम मुंह में आ ही जाता है। बाजार में ये कई तरह यानी कई फ्लेवर में उपलब्ध होती है। हालांकि आप चाहें तो घर पर भी एकदम कॉफी शॉप जैसी कोल्ड कॉफी तैयार कर सकते हैं। 

आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए बताने जा रहे हैं "कोल्ड कॉफी" रेसिपी के बारे में। इसे आप बड़ी ही आसानी से निा सकते हैं। इसमें किन चीजों की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सिर्फ दूध से बनाएं बाजार जैसी वनीला आइसक्रीम, जानें रेसिपी

सामग्री मात्रा
इंस्टेंट कॉफी 2 चम्मच
चीनी 2 बड़े चम्मच
गरम पानी आवश्यकतानुसार
ठंडा दूध 1.5 कप
बर्फ के टुकड़े  4
दूध पाउडर 1 बड़ा चम्मच

आइसक्रीम कोल्ड कॉफी  
इंस्टेंट कॉफी 2 चम्मच
चीनी 2 बड़े चम्मच
गरम पानी आवश्यकतानुसार
ठंडा दूध 1.5 कप
बर्फ के टुकड़े 4
आइसक्रीम 1 स्कूप 
 
कोटेड कफ कॉफी आवश्यकतानुसार
चॉकलेट सीरप आवश्यकतानुसार
चॉकलेट शेविंग -
इंस्टेंट कॉफी 2 चम्मच
कोको पाउडर 1 बड़ा चम्मच
चीनी 2 बड़े चम्मच
गरम पानी आवश्यकतानुसार
ठंडा दूध 1.5 कप
आइसक्रीम 2 स्कूप्स
बर्फ के टुकड़े 4
चॉकलेट सिरप 2 चम्मच
दूध पाउडर 1 बड़ा चम्मच

ओरियो कोल्ड कॉफी
ओरियो बिस्किट 5
इंस्टेंट कॉफी 2 चम्मच
चीनी 2 बड़े चम्मच
गरम पानी आवश्यकतानुसार
ठंडा दूध 1.5 कप
बर्फ के टुकड़े 4

किटकैट कोल्ड कॉफी
ठंडा दूध 1.5 कप
बर्फ के टुकड़े 4
किटकैट चॉकलेट 4 पीस
इंस्टेंट कॉफी 2 चम्मच
चीनी 2 बड़े चम्मच
गरम पानी आवश्यकतानुसार
दूध पाउडर 1 बड़ा चम्मच

Created On :   8 March 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story