Lohri: त्योहार के मौके पर बनाएं तिल रेवड़ी, आसान है रेसिपी

Lohri And Makar Sankranti Special Til Rewari Recipe
Lohri: त्योहार के मौके पर बनाएं तिल रेवड़ी, आसान है रेसिपी
Lohri: त्योहार के मौके पर बनाएं तिल रेवड़ी, आसान है रेसिपी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। लोहड़ी, मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है। इस खास मौके पर तिल से बनीं चीजें बनाई जाती है, जिसे गुड़ या चीनी के साथ मिक्स करके बनाया जाता है। घर पर तिल के लड्डू तो लोग बहुत बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी तिल की रेवड़ी घर पर बनाने की ​कोशिश की? अगर नहीं! तो इस लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर बनाएं तिल रेवड़ी, ऐसी है रेसिपी...

सामग्री:

  • भुने तिल (सफेद) - आधा कप
  • चीनी - एक कप
  • पानी - आधा कप
  • कॉर्न सिरप - दो चम्मच 
  • इलायची पाउडर - 1 टीस्पून
  • नींबू का रस - 1 टीस्पून
  • केवड़ा एसेंस - 1 टीस्पून
  • बेकिंग मैट या फिर बटर पेपर

रेवड़ी बनाने की विधि:
रेवड़ी तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन पानी और चीनी डालकर गैस पर रख दें। जब चीनी घुल जाए तो उसमें कार्न सिरप डाल दें, घोल गाढ़ा हो जाएगा। अगर आप कार्न सिरप नहीं ट्राई करना चाहते तो एक तार की चाशनी तैयार कर लें। कार्न सिरप डालने के बाद घोल को लगातार हिलाते रहें। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो उसमें केवड़ा एसेंस डाल दें। जब मिश्रण और थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो उसमें तिल डालकर अच्छे से मिक्स करें। तिल के मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के बाद बेकिंग मैट या फिर बटर पेपर पर फैला दें। जब घोल थोड़ा ठंडा होकर सूख जाए तो इसे हाथ के साथ थोड़ा तोड़कर मन मर्जी के साइज की रेवड़ियां तैयार करें। लीजिए तैयार है आपकी लोहड़ी स्पेशल तिल रेवड़ी। अगर आप गुड़ वाली रेवड़ी खाना पसंद करते हैं तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें। 

Created On :   8 Jan 2020 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story