समर सीजन में घर पर बनाएं एनर्जी ड्रिंक, केसर बादाम लस्सी

समर सीजन में घर पर बनाएं एनर्जी ड्रिंक, केसर बादाम लस्सी
समर सीजन में घर पर बनाएं एनर्जी ड्रिंक, केसर बादाम लस्सी
समर सीजन में घर पर बनाएं एनर्जी ड्रिंक, केसर बादाम लस्सी

डिजिटल डेस्क। गर्मी के मौसम में दिनभर जितना ठंडा पिया जाए उतना अच्छा होता है। ऐसे में सिर्फ पानी से काम तो चलता नहीं। तो आपके लिए इस गर्मी के मौसम में हम लाए हैं एक ऐसी एनर्जी ड्रिंक जो आपके टेस्ट के साथ आपकी हेल्थ का भी ख्याल रखेगी। आज हम बता रहे हैं आपको केसर बादाम की लस्सी बनाने की रेसिपी।

सामग्री 
दही– 2 कप
शक्कर– 7 चम्मच
बादाम– 4-5 (बारीक कटे हुए)
पिस्ता– 4-5 (बारीक कटे हुए)
केसर – चुटकी भर
गुलाब जल– 1 चम्मच
बर्फ के टुकड़े – आवश्यकतानुसार

विधि 
केसर बादाम लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले ठंडे दही में शक्कर और आइस क्यूब्स मिलाकर हल्का सा मिक्सी में ब्लेंड करें। ब्लेंड होने के बाद उसे एक बर्तन में निकाल लें और उसमें बादाम, पिस्ता, केसर और गुलाब जल डाल कर अच्छी तरह से मिला लें। लीजिए आपकी केसर बादाम लस्सी तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में निकालें और ठंडी-ठंडी लस्सी सर्व करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   18 May 2019 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story