Falahari Vada: व्रत में बनाएं समा चावल के फलाहारी वड़ा, जानें रेसिपी

Falahari vada: make sama rice falahari vada in fast, know the recipe
Falahari Vada: व्रत में बनाएं समा चावल के फलाहारी वड़ा, जानें रेसिपी
Falahari Vada: व्रत में बनाएं समा चावल के फलाहारी वड़ा, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि उत्सव अपने समापन की ओर है। इन दिनों में कई लोग मां दुर्गा की पूजा करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं। वैसे तो व्रत में खाने योग्य बहुत सी चीजें आज मार्केट में उपलब्ध होती हैं, लेकिन घर पर बनी हुई कोई भी डिश शुद्ध और हेल्दी होती है। इन्हीं में से एक है समा चावल के वड़े, जो खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं। 

आज हम आपको NishaMadhulika के जरिए बताने जा रहे हैं "सामा चावल के फलाहारी वड़ा" रेसिपी के बारे में। इसे बनाना बेहद आसान है और बिना व्रत के समय में भी आप इसे खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Roll: झटपट बनाएं बेक्ड नूडल्स स्प्रिंग रोल्स, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

समा चावल  

1/2 कप (100 ग्राम)

दही  

1/2 कप

अदरक कद्दूकस किया हुआ

1/2 चम्मच 

हरी मिर्च बारीक कटी हुई

काली मिर्च

1/4 चम्मच 

सेंधा नमक

1/2 छोटा चम्मच

जीरा

1/2 चम्मच

धनिया पत्ती

2 बड़ा चम्मच

गाजर कसा हुआ

2-3 बड़े चम्मच

तलने के लिए तेल

आवश्यतानुसार

Video source: NishaMadhulika
 

Created On :   23 Oct 2020 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story