नवरात्रि रेसिपी: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं साबूदाना की नई मिठाई बिना किसी झंझट के, दुर्गा मां हो जाएंगी प्रसन्न

  • घर पर अपने हाथों से माता दुर्गा के लिए बनाएं मिठाई
  • बदले में मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद
  • जानें साबूदाना मिठाई बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। आज इस त्योहार का तीसरा दिन है जहां लोग माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करते हैं। देशभर में इन नौ दिनों काफी उत्साह नजर आता है। कई लोग इन नौ दिनों तक व्रत रख कर दुर्गा मां को खुश करते हैं। कोई भी त्योहार क्यों ना हो मिठाई के बिना अधूरा ही लगता है। ऐसे में आप माता दुर्गा के लिए अपने हाथों से स्वादिष्ट मिठाई बना सकते हैं। हम सबने साबूदाने की खिचड़ी और वड़ा तो खाया ही होगा लेकिन क्या आपने कभी साबूदाने की मिठाई बनाई है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि कुछ ही मिनटों में मीठी-मीठी साबूदाने की मिठाई बनाने की आसान रेसिपी। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट है और देखने में काफी अनोखी। तो चलिए जानते हैं इस स्वीट को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -करते हैं वर्कआउट या चाहिए ज्यादा प्रोटीन इनटेक, तो कर सकते हैं इस शानदार और टेस्टी चिली सोया को ट्राई

सामग्री

चुकंदर: 1

साबूदाना: 240 ग्राम

चीनी: 140 ग्राम

नारियल: 80 ग्राम

मिल्क पाउडर: 60 ग्राम

देसी घी: 2 टेबलस्पून

गुलाब जल (रोज एसेंस)

क्रेडिट- The Tasty Classics

यह भी पढ़े -घर पर आए मेहमानों को खिलाना चाहते हैं कुछ अच्छा, तो करें इस ढाबा स्टाइल हैदराबादी पनीर की आसान रेसिपी को ट्राई

Created On :   5 Oct 2024 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story