रेसिपी: नॉर्मल नाश्ता खा खाकर हो गए हैं बोर, तो करें इस सूजी और आलू से बने नाश्ते को ट्राई, बच्चों को आएगा पसंद

  • रोज नाश्ते में क्या बनाए नहीं आता समझ तो ना हों परेशान
  • सूजी और आलू से बने इस नाश्ते को करें ट्राई
  • सूजी और आलू से बने नाश्ते की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर रोज बच्चे नाश्ते में कुछ अच्छा बनाने की डिमांड करते हैं। लेकिन आप इन डिमांड्स को पूरा नहीं कर पाते हैं। क्योंकि बहुत मेहनत लगती है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम एक रेसिपी लाए हैं जिसको बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही ये रेसिपी बहुत ही ज्यादा टेस्टी भी है। बच्चे तो खा लेंगे तो रोज कुछ और मांगना बंद ही कर देंगे। एक बार इस शानदार रेसिपी को जरूर करें ट्राई। ये बनाने में जितनी आसान है उतनी ही खाने में हेल्दी और टेस्टी है। चलिए जानते हैं इस आसान सी रेसिपी की सामग्री और बनाने के तरीके को।

यह भी पढ़े -इस नवरात्रि घर पर रख रहे हैं कन्या भोज, तो इस आसान से सूजी के हलवे को करें ट्राई, दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी हो जाएंगी खुश

सूजी और आलू से बने नाश्ते के लिए सामग्री

1 बड़ा चम्मच तेल

1 छोटा चम्मच जीरा

½ कप सूजी

½ छोटा चम्मच नमक

1 कप पानी

¼ कप आटा

2 उबले मैश किए हुए आलू

2 बड़ा चम्मच प्याज

1 हरी मिर्च

½ छोटा चम्मच नमक

¼ छोटा चम्मच मिर्च पाउडर

1/8 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

¼ छोटा चम्मच मिर्च के टुकड़े

¼ छोटा चम्मच चाट मसाला

1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती

वीडियो क्रेडिट- N'Oven - Cake & Cookies

Created On :   10 Oct 2024 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story