रेसिपी: आलू की स्टफिंग वाला सैंडविच खाकर हो गए हैं बोर, तो इस शानदार मेयोनीज सैंडविच को करें ट्राई, टेस्ट बड्स बोलेंगे थैंक्यू!

  • घर पर बनाएं टेस्टी मेयोनीज सैंडविच
  • सभी लोगों को बहुत ज्यादा आएगा पसंद
  • मेयोनीज सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर घर पर आलू की स्टफिंग का सैंडविच बनता है। लेकिन बहुत से लोग उस आलू वाली स्टफिंग वाले सैंडविच को खाकर थक चुके हैं। अगर आपको भी नॉर्मल सैंडविच नहीं पसंद है तो अब खुश हो जाइए। आज हम आपके लिए लाए हैं मेयो वेज मेयो सैंडविच की आसान और शानदार रेसिपी, जिसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसा वेज मेयो सैंडविच बना पाएंगे। तो चलिए इस वेज मेयो सैंडविच की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।

वेज मेयो सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

कुछ बारीक कटे प्याज

कुछ लाल और हरी शिमला मिर्च

कुछ कद्दूकस की हुई गाजर

बारीक कटी हुई पत्तागोभी

कुछ उबले हुए मक्के

1 कटा हुआ टमाटर

ताजा धनिया

1-2 बड़ा चम्मच नमक

1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च के गुच्छे

1/2 छोटा चम्मच अजवायन या मिक्स हर्ब्स मसाला

1/2 कप एगलेस मेयोनीज

कुछ ब्रेड स्लाइस

थोड़ा मक्खन

पनीर का टुकड़ा

वीडियो क्रेडिट- Kanak's Kitchen Hindi

Created On :   23 Jan 2025 12:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story