गणेश चतुर्थी रेसिपी: बिना मावा, घी और चाशनी के घर पर बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, खाते ही मन हो जाएगा खुश

  • 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मिठाई
  • मेहमानों का मुंह कराएं मीठा
  • जानें बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ बप्पा को घर पर विराजमान किया है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने कई रिश्तेदार हमारे घर आते हैं, ऐसे में आप उन्हें स्वादिष्ट मिठाई खिला कर उनका मुंह मीठा करा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बनाने के लिए ना तो मावा, ना घी, ना चाशनी और ना ही गैस की जरूरत पड़ेगी। इस टेस्टी मिठाई को आप सिर्फ और सिर्फ 10 मिनट में ही बना कर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस मिठाई को बनाने के लिए आपको किन-किन सामग्री की जरूरत होगा।

यह भी पढ़े -सिर्फ 1 कप दूध से बनाएं पूरे परिवार के लिए क्रीमी कस्टर्ड आइसक्रीम, 1 मिनट में हो जाएगी चट्ट

सामग्री

सूखा नारियल - 1 कटोरी

दूध पाउडर - 3/4 कटोरी

चीनी पाउडर - 1/2 कटोरी

दूध- 3-4 चम्मच

यह भी पढ़े -जन्माष्टमी पर बनाएं धनिया की पंजीरी का भोग, कान्हा हो जाएंगे प्रसन्न

काजू - कुछ

बादाम - कुछ

पिस्ता- कुछ

दूध- 3-4 चम्मच

केसर वाला दूध - कुछ

क्रेडिट- Masala Kitchen

यह भी पढ़े -हरतालिका तीज का व्रत तोड़ने के बाद खाना चाहती हैं कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी, तो बनाएं ये ककड़ी का हलवा, मन हो जाएगा खुश

Created On :   7 Sept 2024 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story